बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अब 16 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रचंड गर्मी को देखते हुए DM ने दिए आदेश

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पटना और गया समेत सूबे के अधिकांश हिस्से में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Jun 10, 2019, 9:43 AM IST

पटनाः भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्‍कूलों को 16 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. यहां तापमान एक बार फिर 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी और लू से आम लोग परेशान हैं. बच्चों का स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद 10 जून से खुलना था, लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने राजधानी के सभी स्कूलों को अब 16 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

डीएम ने दिया आदेश
इस संबंध में डीएम ने बताया कि तेज धूप और लू के कारण स्कूल जाने के क्रम में बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. सभी स्कूल अब 17 जून को खुलेंगे.

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक पटना और गया समेत सूबे के अधिकांश हिस्से में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मानसून आने से पहले प्री-मानसून सीजन में कम से कम चार-पांच दिन अच्छी बारिश होनी चाहिए, जो अब तक नहीं हुई है. बताया जाता है कि सोमवार को राजधानी और दक्षिण बिहार के इलाके में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस
मालूम हो कि पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. पटना का सामान्य न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम 37.2 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था. इस कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, गया में अधिकतम तापमान 44.9 और न्यूनतम 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि भागलपुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम 26.8 डिग्री रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details