बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Agnipath Protest: बिहार में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, इंटरनेट सेवा पर पाबंदी जारी

केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम योजना (Agnipath Scheme Protest) को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोमवार को एहतियातन सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल, यह फैसला तथाकथित बंद की घोषणा के बाद किया गया है. पढें पूरी खबर....

सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

By

Published : Jun 19, 2022, 11:04 PM IST

पटना:अग्निपथ स्कीम योजना (Agneepath Scheme Army) को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब तक 138 FIR दर्ज की गई है. इसके साथ ही पूरे बिहार से 718 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन अब उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को तैयार दिख रहा है. इसी बीच 20 जून यानी सोमवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद (Schools Remain Closed On Monday) रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बोले गुरु रहमान- 'छात्रों को बदनाम करने की कोशिश, अग्निपथ प्रदर्शन में उपद्रवी तत्वों का कब्जा'

बिहार में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल : बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन (Agnipath Scheme Controversy) और तथाकथित बंद की घोषणा के कारण तमाम स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. बच्चों के साथ सड़क पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे. वहीं कई स्कूलों ने गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी है. मामला शांत होने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.

बिहार में 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी : अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर 19 जून से 48 घंटे तक लगी रोक को बढ़ा दिया है. अब 20 जून तक सूबे के 15 जिलों में इंटरनेट बैन रहेगा.

20 जून को जनता दरबार स्थगित : इधर, कुछ सोशल मीडिया पर 20 जून को भारत बंद की बात कही गयी है. हालांकि किसी भी संगठन ने बंद का ऐलान नहीं किया है. पहले 20 जून को होने वाले जनता दरबार को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया था. जनता दरबार के लिए पत्र भी कैबिनेट विभाग की ओर से जारी कर दिया गया था, लेकिन अब स्थगित करने का पत्र निर्गत किया गया है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ बवाल : सीएम नीतीश ने JDU के आला नेताओं के साथ की बैठक, फिर अधिकारियों संग मंथन

24 जून से शुरू हो रही चयन प्रक्रिया को लेकर वायुसेना ने जारी किया डिटेल: भारतीय वायु सेना ने 'अग्निपथ' भर्ती योजना (Recruitment In Indian Air Force) को लेकर रविवार को डिटेल जारी किया. इसके तहत वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि 2022 के लिए अग्निपथ योजना के तहत (सशस्त्र बल में) भर्ती किए जाने वालों की उम्र सीमा बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी गई है, जिससे सशस्त्र बल में भर्ती के नए ‘मॉडल’ के तहत युवाओं के बड़े हिस्से को शामिल किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details