पटना:बिहार में गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल में आज पहला (First Day of School After Summer Vacation) दिन है. इसी के साथ स्कूलों में समर वेकेशन समाप्त हो गया. बच्चों के आने से एक बार फिर स्कूल में रौनक लौट आई है. काफी संख्या में बच्चे क्लास करने स्कूल पहुंचे हैं. फिलहाल स्कूलों को मार्निंग शिफ्ट में चलाया जा रहा है. इस संबंध में एक दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया था. जिसके मुताबिक स्कूल सुबह 6.30 बजे से 10.45 बजे संचालित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:बिहार में गर्मियों की छुट्टी के बाद कल से खुलेंगे स्कूल, लेकिन 30 जून तक सुबह 6:30 से होगा संचालन
छुट्टी के समय मिलेगा मध्याह्न भोजन:प्राइमरी स्कूलों में भी बच्चों के क्लास चल रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार प्राइमरी स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा. स्कूलों में मार्निंग शिफ्ट चलाने का आदेश 30 जून तक के लिए जारी किया गया है. इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से मार्निग शिफ्ट में स्कूल चलाने का निर्णय लिया गया है.