पटना:बिहार में आज से सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं. आज से छठी से आठवीं तक के सभी स्कूलों की हर कक्षा में पढ़ाई होगी. हालांकि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार हर स्कूल में अधिकतम 50 फीसदी बच्चे ही पढ़ने आएंगे. शेष 50 फीसदी बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे. हालांकि शिक्षकों की शत-प्रतिशत मौजूदगी प्रतिदिन रहेगी.
बच्चों के चेहरे पर खुशी
बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल प्रबंधक के तरफ से पूरी तैयारी भी की गई है. स्कूल में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. बच्चों के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग 11 महीने से बंद स्कूल को खोल दिया गया है. हालांकि आज पहला दिन है, विद्यालय में बच्चों की संख्या ना के बराबर ही दिख रही है. लेकिन जो बच्चे स्कूल आए हैं, उनके चेहरों पर साफ तौर पर खुशी देखने को मिल रही है.
"जब से स्कूल बंद था हम अपने दोस्तों से मिल नहीं पा रहे थे और घर में भी पढ़ाई ना के बराबर हो रही थी. लेकिन अब स्कूल खुल गया है. हम हर दिन स्कूल आएंगे"- फातिमा, छात्र
गाइडलाइंस का कराया जा रहा पालन "स्कूल में सभी शिक्षक और बच्चों को मास्क और सैनेटाइजर अनिवार्य किया गया है. जो भी शिक्षक और बच्चे स्कूल आएंगे तो, सबसे पहले हाथों को गेट पर ही सेनेटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही विद्यालय में बैठे बच्चों को मास्क अनिवार्य है. जिन बच्चों के पास मास्क नहीं है. स्कूल प्रबंधक के तरफ से उन्हें मास्क भी उपलब्ध करवाया जा रहा है"-
अजय किशोर प्रसाद, प्रधानाध्यापक"लंबे समय से स्कूल बंद था. हम लोगों को घर में मन नहीं लगता था. लेकिन जब अब स्कूल खुल गया है, तो बच्चे पढ़ने स्कूल आ रहे हैं. हम लोगों को काफी खुशी हो रही है. हम सबसे पहले संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को विद्यालय के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं. बच्चों को दूरी पर बैठाया जा रहा है. ताकि कक्षा के अंदर संक्रमण न फैले. साथ ही विद्यालय को खोलने से पहले प्रबंधक के तरफ से पूरी तरह से सेनेटाइज करवाया गया है"-
दिलीप कुमार चौधरी, शिक्षक ये भी पढ़ें:Rupesh Murder Case: ये आरोप तो हिलाने वाला है! ऋतुराज की पत्नी बोली- '2 रात मुझे थाने में रखा, जबरदस्ती...'
डिजिटल थर्मामीटर की व्यवस्था
बिहार सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में साफ-सफाई की सुविधा, डिजिटल थर्मामीटर, साबुन आदि की व्यवस्था विद्यालय शिक्षा समिति करेगी. स्कूल को हर दिन सेनेटाइज करना होगा. स्कूल कैंपस की रोजाना सफाई करनी होगी. स्कूल बसों को रोजाना दो बार सेनेटाइज करना होगा.
इन नियमों का स्कूल और शिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा पालन
- 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान
- पहले दिन 50% तो, दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे
- सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे
- कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी
- पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
- डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
- छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी
- भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश