बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन के साथ ठंड ने बढ़ाई बच्चों की चिंता, तापमान गिरने पर प्रशासन ले सकता है यह निर्णय... - बिहार समाचार

बिहार में इस समय शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बिहार सरकार इसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश (Schools may be Closed Due To Cold in Bihar) जारी कर सकती है. हालांकि, पिछले दिनों हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया कि राज्य में अभी कोरोना की स्थिति खराब नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

etv bharat
बिहार में जल्द बंद होंगे स्कूल!

By

Published : Dec 20, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:01 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान(Omicron In India) की आशंका के बीच ठंड (Cold Weather In Bihar) का कहर अचानक बढ़ गया है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, आपदा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक बिहार शिक्षा परियोजना ने भी सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि, यदि तापमान 7 डिग्री से नीचे होता है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अपने स्तर से निर्णय लेकर स्कूल बंद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:IGIMS अधीक्षक का दावा- 'इस बार ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत, कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी'

बिहार में बीते रविवार को अचानक 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बिहार के सभी शहर ठंड की चपेट में आ गए हैं. वहीं, गया में न्यूनतम पारा 5.3 तक चला गया है जबकि पटना का पारा भी न्यूनतम 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. बढ़ते ठंड को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. डॉक्टर भी यह मानते हैं कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड को देखते हुए विशेष रूप से बच्चों को संक्रमण से बचाना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें:ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, पटना-गया रेलखंड पर कोरोना गाइडलाइन की यात्री उड़ा रहे धज्जियां

बिहार सरकार ने सभी जिलों को पत्र भेजकर कहा है कि तापमान के 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की स्थिति में सुबह की पाली में स्कूलों का संचालन नहीं होगा. यदि जरूरत हुआ तो स्कूलों को बंद कर देना होगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अपने स्तर से फैसला लेने का निर्देश दिया है.

राज्य शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इस बारे में सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है. हालांकि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं बनी है लेकिन मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा और ज्यादा नीचे जा सकता है. ऐसे में यदि तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है तो इसे शीतलहर की स्थिति मानते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही सभी प्राचार्य, शिक्षक द्वारा सभी बच्चों के अभिभावकों को त्वरित सूचना दिए जाने का कार्य करेंगे.

आपको बता दें कि 7 डिग्री से कम तापमान को शीतलहर की स्थिति माना जाता है. शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. हर वर्ष शीतलहर की स्थिति में जिला पदाधिकारी की तरफ से स्कूल बंद करने या स्कूल के समय परिवर्तन (School Timing Change In Bihar) को लेकर निर्देश जारी किया जाता है. वहीं, इस वर्ष ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन और अधिक सतर्क नजर आ रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details