पटनाः बिहार में ठंड को देखते हुए पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है. इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
खराब मौसम के कारण आदेश जारीः खराब मौसम को देखते हुए 1973 की पटना दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के समय में बदलाव किया गया है. पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे तक ही कक्षा का संचालन होगा. इसके बाद इसपर प्रतिबंध लगाया जाता है.
9 से 13 जनवरी तक प्रभावीः डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश 9 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
बिहार में ठंड का असरः बता दें कि बिहार में ठंड के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. सुबह शाम कुहासे के साथ कनकनाती ठंड से लोग परेशान हैं. स्कूली बच्चे को ज्यादा परेशानी हो रही है. शाम 4:00 बजे के बाद से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. जिले के कई सरकारी विद्यालयों से सूचना आई है कि ठंड के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए डीएम ने आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ेंःघने कोहरे की चपेट में बिहार, सोमवार को भी नहीं खिली धूप, अगले 5 दिनों तक राहत के आसार नहीं