पटना (मसौढ़ी):शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार आज से सभी जगहों पर स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुल जाने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं विद्यालय के प्रांगण भी एक बार फिर से गुलजार हो गये हैं. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाके में सभी हाई स्कूल में बच्चे पहुंचे. गिरिजा कुवर हाई स्कूल में कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सभी बच्चों की क्लास में एंट्री करायी गयी.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
इस दौरान छात्रों का हाथ सैनेटाइज कराया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक बेंच पर 2 छात्रों को बैठाया गया. हाई स्कूल में तकरीबन 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. अभी फिलहाल 9वीं, 10वीं और 11वीं के बच्चे ही स्कूल आएंगे.
"अभी 9वीं के बच्चे को स्कूल बुलाया गया है. उन्हें अल्टरनेट करके बुलाया गया है. कक्षा नौवीं में 547 और 10वीं में 550 छात्र हैं. जिन्हें अल्टरनेट बुलाने की बात कही है"-मोहम्मद हारुन, प्रधानाचार्य
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से आज भी कई विमान लेट, यात्रियों को हो रही परेशानी
पाठ्यक्रम पूरा करने में जुटे शिक्षक
मसौढ़ी में तकरीबन 8 महीने के बाद स्कूल खोलने के बाद सभी छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे हैं. सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं. सभी अपने पुराने दोस्तों से मिल रहे हैं और बचे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने में भी शिक्षक जुट गये हैं. ऐसे में गिरिजाकुमार हाई स्कूल में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत बच्चों के पठन-पाठन को शुरू किया गया है.