पटना:कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले 9 महीने से बंद बिहार के स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान नए साल में खुल गए हैं. 4 जनवरी से शिक्षण संस्थानों को खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था. साथ ही राज्य सरकार ने कई गाइडलाइन भी जारी किया है. पटना से सटे बिहटा और आस-पास क्षेत्र में भी राज्य सरकार के आदेश के बाद स्कूल को खोल दिया गया है.
स्कूलों में बच्चों की संख्या कम
स्कूल में आने से पहले थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है. इतने लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी है. हालांकि स्कूल खुलने के बाद पहले दिन स्कूलों में बच्चे की संख्या काफी कम दिखी. वहीं छात्रा सोमैया सिंह ने बताया कि काफी दिनों के बाद स्कूल खुला है. इससे काफी खुशी है और स्कूल में आकर काफी अच्छे से पढ़ाई भी होगी.