बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असरः 8 दिन से बंद पड़े विद्यालय का खुला ताला, बुधवार से बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई - पटना

विद्यालय के पूर्व शिक्षा समिति के सचिव गीता देवी के पति अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्यालय में तालाबंदी की थी. उसका कहना था कि जबतक विद्यालय में 5 क्लास रूम और 6 शिक्षक का पदस्थापना नहीं किया जाएगा. तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय

By

Published : Nov 19, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:04 PM IST

पटनाः ETV भारत की खबर का असर जिला अन्तर्गत शाहजहांपुर के बिक्रम प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देखने को मिला है. दरअसल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहजहापुर में 8 दिन पूर्व से ही तालाबंदी कर बच्चों का पठन-पाठन बंद कर दिया गया था. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी.

खबर का असर
ETV भारत पर खबर चलने पर विभागीय अधिकारी नींद से जागे और आरोपी पर सरकारी काम में बाधा डालने और विद्यालय में तालाबंदी करने के खिलाफ बिक्रम थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई. इसके साथ ही 8 दिन से बंद पड़े विद्यालय का ताला खुलवाया. बुधवार से विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े- पटना: भवन और शिक्षकों की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में लगा दिया ताला

क्या है मामला?
विद्यालय के पूर्व शिक्षा समिति के सचिव गीता देवी के पति अनिल कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्यालय में तालाबंदी कर दिया था. उसका कहना था कि जबतक विद्यालय में 5 कक्षा और 6 शिक्षक का पदस्थापना नहीं किया जाएगा. तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा. इसी बात को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन ठप चल रहा था.

चुनाव के बाद से विद्यालय में ताला बंद
वहीं, जब इस बात की जानकारी ETV भारत के रिपोर्टर को हुई तो रिपोर्टर ने वहां के ग्रामीणों से विद्यालय बंद होने के बारे में पूछताछ की. इस दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि 3 माह पहले विद्यालय ठीक से चलता था, लेकिन अगस्त महीने में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव होने के बाद से विद्यालय में विवाद चल रहा है. जिससे बौखलाए पूर्व सचिव का पति विद्यालय में ताला बंद कर हंगामा कर रहा है.

'पत्नी को सचिव बनाने के लिए दबंगई करता था आरोपी'
मामले में BEO अतीस कुमार भगत ने कहा कि आठ दिनों से विद्यालय में तालाबंदी था. उन्होंने बताया कि इससे बच्चों के पढ़ाई के साथ ही 3 माह से मध्यान भोजन भी बंद है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से विद्यालय बंद होने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर विद्यालय का ताला खोल दिया गया है. विद्यालय में बुधवार से सुचारू रूप से बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी गीता देवी को सचिव बनाने के लिए शिक्षकों के साथ दबंगई कर आरोपी दबाव बनाता था.

Last Updated : Nov 19, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details