पटना: राजधानी में लगभग 20 दिनों से ठंड का कहर जारी है. पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड की वजह से लोगों को काम भी कम मिल रहा है. गरीब तबके के लोग ठंड से काफी प्रभावित हैं. वहीं सरकार ने दावा किया था कि सार्वजानिक जगह पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराई जाएगी. लेकिन ऐसे जगह कम ही हैं, जहां सरकार ने अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराई है.
नहीं मिली कोई व्यवस्था
अधिकतर जगहों पर सिर्फ लोग पेपर जलाकर ठंड से बच रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं मिली है. ठंड की वजह से लोगों को काम भी नहीं कम मिल रहा है. जिसकी वजह से घर चलाने में भी काफी समस्या हो रही है.