पटनाः राजधानी के मसौढ़ी में सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने साम्प्रदायिक सद्भाव मार्च निकाला. इस मार्च के जरिये छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों से समाज में शांति बनाए रखने की अपील की.
पटनाः सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने निकाला साम्प्रदायिक सद्भाव मार्च - school children took out communal harmony march in patna
मार्च में शामिल स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि हमारा समाज छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो जाता है, नौबत मारपीट तक आ जाती है. इसका मुख्य कारण समाज में सही जानकारी का अभाव है.
साम्प्रदायिक सद्भाव मार्च
साम्प्रदायिक सद्भाव मार्च का मुख्य उद्देश्य समाज में आये दिन घट रही हिंसा को रोकना था. बच्चों ने अलग-अलग मैसेज के जरिये समाज को संदेश देने की कोशिश की, कि समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाये रखें, जिससे समाज और देश तरक्की की राह पर अग्रसर रहे.
सद्भाव मार्च के जरिय बच्चों ने लोगों से की अपील
मार्च में शामिल स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि हमारा समाज छोटी-छोटी बातों पर हिंसक हो जाता है, नौबत मारपीट तक आ जाती है. इसका मुख्य कारण समाज में सही जानकारी का अभाव है. इसलिए हम इस मार्च के जरिये लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि समाज और देश में शांति हथियार के बल पर नहीं बल्कि आपसी सद्भाव और समझदारी के जरिए ला सकते हैं.