पटना:कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले 9 महीने से बंद बिहार के स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान नए साल में खुल गए हैं. 4 जनवरी से शिक्षण संस्थानों को खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था. इसके आलोक में शिक्षा विभाग की तरफ से गाइडलाइन भी जारी किया गया था. जिसका पालन स्कूल के संचालक कर रहे हैं.
कमरों को किया गया सैनेटाइज
स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करना होगा. इसके लिए स्कूल प्रशासन ने तैयारियां की है. पटना के मिलर हाई स्कूल में भी इसको लेकर तैयारी की गई है. सभी विद्यालय के कमरों को सैनेटाइज किया गया है. बच्चे जब स्कूल आएं तो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षा में बैठे, इसके लिए बेंच की भी दूरी बनाई गई है.
"सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का हम लोग बारीकी से पालन करेंगे. सरकार के निर्देश के हिसाब से 50 प्रतिशत छात्रों के साथ क्लास चलेगी. इसकी व्यवस्था में हम लगे हैं. स्कूल को सैनेटाइज किया जा रहा है. जो भी विद्यार्थी पढ़ने के लिए आएंगे, उन्हें स्कूल प्रशासन की तरफ से मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूल को प्रति बच्चे पर दो मास्क सरकार की तरफ से उपलब्ध भी करवाई जायेगी. बच्चे संक्रमित न हो जायें, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जायेगा."- डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद चौरसिया, प्रिंसिपल, मिलर हाई स्कूल
प्रिंसिपल खुद ले रहे जायजा
शौचालय से लेकर पानी टंकी तक की सफाई पूरी हो गई है. ताकि बच्चे संक्रमित ना हो जाएं. मिलर हाई स्कूल के प्रिंसिपल खुद सभी कक्षों में घूम-घूमकर सैनेटाइज करवाया.
"हमारे स्कूल में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की पढ़ाई होती है. उसके लिए हमने एक निर्देश जारी किया है. जिसमें पहले दिन यदि माध्यमिक के बच्चे पढ़ने आते हैं. तो दूसरे दिन उच्च माध्यमिक के बच्चे पढ़ने आएंगे. इस तरह का हमने प्रावधान किया है."- डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद चौरसिया, प्रिंसिपल, मिलर हाई स्कूल
सरकार के दिशा-निर्देश का पालन
कक्षा में बैठने के लिए जो बेंच लगाई गई है, उसे सेनेटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही दो बच्चों के बीच दूरी हो, उसके लिए एक बेंच पर एक बच्चा ही बैठेगा. स्कूल के प्रिंसिपल बताते हैं कि सरकार के आदेश के अनुसार 50% बच्चे स्कूल आ सकते हैं. उस नियम का हम लोग पालन करेंगे.
इन नियमों का स्कूल और शिक्षण संस्थान को करना होगा पालन
- 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान
- पहले दिन 50% तो, दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे
- सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे
- कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी
- पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
- डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
- छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
- भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश