पटना:केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है. केंद्र की इस योजना से अनुसूचित जाति के छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं. बिहार भाजपा ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है. भाजपा नेता और पार्टी के महामंत्री जनक चमार ने कहा कि केंद्र का फैसला ऐतिहासिक है.
'मंत्रिमंडल ने 59 हजार 48 करोड़ रुपए के कुल निवेश को अनुमोदित किया है. इसमें से केंद्र सरकार 35 हजार 534 करोड़ रुपए खर्च करेगी और शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी'- जनक चमार, भाजपा नेता और पार्टी के महामंत्री