बिहार

bihar

ETV Bharat / state

27 से 31 मई तक दो पालियों में होगी D.Ed की परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया कार्यक्रम - DLED EXAM

1 मई से शुरू हुये इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा 10 मई तक आयोजित की गई है. राज्य के कुल 85 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.

परीक्षा का शेड्यूल

By

Published : May 11, 2019, 8:05 AM IST

पटना: NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-2019 के परीक्षार्थियों के लिए डीएलएड परीक्षा 2019 का कार्यक्रम समिति ने जारी कर दिया है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का आयोजन पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर दिनांक 27 मई से 31 मई तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी. बता दें कि 1 मई से शुरू हुए इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा 10 मई तक आयोजित की गई है. राज्य के कुल 85 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई.

BSEB कार्यालय

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा हुई संपन्न

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल के साथ संपन्न हुआ. पटना जिला में कंपार्टमेंटल परीक्षा के आयोजन में सम्मिलित होने के लिए दोनों पालियों में कुल 5,884 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, वहीं पूरे राज्य में कुल 92,120 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details