बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट से समर फ्लाइट का शेड्यूल जारी, कुल 48 जोड़ी विमानों का होगा परिचालन - पटना एयरपोर्ट से समर फ्लाइट का शेड्यूल

पटना एयरपोर्ट से समर फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है. सबसे अधिक विमान इंडिगो की 21, गो एयर की 9, स्पाइस जेट 10, विस्तारा के 1 और एयर इंडिया के 7 विमानों का परिचालन होगा. यहां से 11 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान का संचालन होगा.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Mar 30, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 6:44 PM IST

पटना: राजधानी केजयप्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से समर फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें कुल 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाएगा. रोजाा 38 जोड़ी विमानों का संचालन होगा. जबकि 10 जोड़ी विमानों का साप्ताहिक परिचालन होगा.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

वहीं, सबसे अधिक विमान इंडिगो की 21, गो एयर की 9, स्पाइस जेट 10, विस्तारा के 1 और एयर इंडिया के 7 विमानों का परिचालन होगा. यहां से 11 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान का संचालन होगा. 19 उड़ाने दिल्ली के लिए, 6 मुम्बई के लिए, 6 बेंगलुरु के लिए, 3 कोलकाता, मुंबई, अमृतसर और अहमदाबाद के लिए संचालित होंगी. वहीं, चेन्नई, गुवाहाटी, पुणे और हैदराबाद के लिए 2 विमानों का संचालन होगा. इस दौरान कोविड-19 के नियमों के तहत तमाम उड़ानों का संचालन होगा और विमानों में मास्क का उपयोग जरूरी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

समर फ्लाइट का शेड्यूल

  • पटना एयरपोर्ट से समर फ्लाइट का जारी किया गया शेड्यूल
  • कुल 48 जोड़ी विमानों का होगा परिचालन
  • 38 जोड़ी विमान रोजाना जबकि 10 जोड़ी साप्ताहिक होंगी
  • 11 बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ान
  • 19 उड़ाने दिल्ली के लिए, 6 मुंबई के लिए और 6 बेंगलुरु के लिए
  • कोलकाता, मुंबई और अमृतसर और अहमदाबाद के लिए 3 उड़ाने
  • चेन्नई, गुवाहाटी, पुणे और हैदराबाद के लिए 2 उड़ाने
  • सबसे अधिक विमान इंडिगो की 21, गो एयर की 9, स्पाइस जेट 10, एयर इंडिया के1 और एयर इंडिया के 7 विमानों का होगा परिचालन
Last Updated : Mar 30, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details