बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें कब होगा EXAM - बीपीएससी मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी

बीपीएससी मेन एग्जाम 2022 का शेड्यूल (BPSC 67th Main Examination 2022) जारी कर दिया गया है, इसके मुताबिक मेंस एग्जाम दिसंबर के आखिरी हफ्ते में होगा. उम्मीदवारों के परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर एक हफ्ते पहले उपलब्ध होंगे.

बीपीएससी
बीपीएससी

By

Published : Nov 26, 2022, 7:23 AM IST

पटना:बीपीएससी67 वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल (BPSC 67th Combined Main Written Examination) जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 29 दिसंबर को दो पाली और 30 एवं 31 दिसंबर को एक पाली में पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. 30 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से दिन में 12:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी और 31 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से दिन में 12:30 बजे तक परीक्षा होगी.

ये भी पढे़ंःBPSC प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव: 200 अंकों के होंगे प्रश्न पत्र, निगेटिव मार्किंग का भी होगा प्रावधान

29 दिसंबर को दो पाली में होगी परीक्षा ःबीपीएससी के एग्जाम कंट्रोलर की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार 29 दिसंबर को लिखित परीक्षा के पहले पाली सुबह 9:30 बजे से दिन में 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरी पाली दिन में दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र और दिन में दो बजे की पाली में सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी.

बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल

31 दिसंबर को ऐच्छिक विषय की परीक्षाः वहीं, 30 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से दिन में 12:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी जिसमें सामान्य हिंदी विषय होगा. 31 दिसंबर को भी सुबह 9:30 बजे से दिन में 12:30 बजे तक परीक्षा होगी, जिसमें ऐच्छिक (वैकल्पिक) विषय की परीक्षा होगी. जो उम्मीदवार द्वारा मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के वक्त भरा गया है.

एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध होंगे प्रवेश पत्रः होंगे मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से अर्हित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा शुरू होने की निर्धारित तिथि के एक सप्ताह पूर्व से उपलब्ध रहेंगे. जिन्हें डाउनलोड कर उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे.

11607 उम्मीदवार पीटी में क्वालिफाईडःआपको बता दें कि इससे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर की शाम को 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, इसमें आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 11607 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था. बीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी और अब मेंस परीक्षा की भी तारीख तय हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details