बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'SC/ST एक्ट के तहत बिहार में सबसे ज्यादा दाखिल हुए चार्जशीट' - अनुसूचित जाति एंव जनजाति कल्याण विभाग मंत्री डॉक्टर रमेश ऋषिदेव

सचिव पीएस मीणा ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा इस एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दायर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के अत्याचार निवारण अधिनियम को सही से लागू करने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Jan 22, 2020, 3:16 PM IST

पटनाःराजधानी के अधिवेशन भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने किया. इसमें एससी/एसटी अधिनियम को लागू करने पर चर्चा की गई.

अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में दी गई जानकारी
शिविर में बिहार के सभी जिलों में मुख्य रूप से एससी/एसटी एक्ट के मामलों को देखने वाले पुलिस पदाधिकारी और विभाग के सचिव पी एस मीणा मौजूद रहे. सभी थानों के एसपी को अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इसके साथ ही इसे सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया.

SC ST कल्याण विभाग के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

'सबसे ज्यादा चार्जशीट बिहार में हुए दायर'
सचिव पीएस मीणा ने कहा कि बिहार में एससी/एसटी अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई हो रही है. प्राथमिकी दर्ज करने में कहीं किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में सबसे ज्यादा इस एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दायर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति के अत्याचार निवारण अधिनियम को सही से लागू करने की हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details