पटना: आज सावन की पहली सोमवारी है. देशभर के सभी शिवालयों में (Sawan First Monday) भक्तों की भीड़ जुट रही है. सुबह से ही लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने में जुटे हैं. हालांकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए बड़े बड़े शिव मंदिर (Shiva Temple) को इस बार बंद कर दिया गया है. राजधानी पटना समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े-बड़े शिवालयों को प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन के तहत बंद रखा है. इसके बावजूद कई जगहों पर कोरोना पर आस्था भारी है.
ये भी पढ़ें :सावन 2021 : ज्योतिषाचार्य से जानें विशेष संयोग और महत्व
राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में सुबह से ही महिला श्रद्धालु भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना कर रही हैं. वहीं इस बार कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए महादेव से प्रार्थना भी की जा रही हैं. वैसे तो पूरा सावन माह ही बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन सावन माह के सोमवार का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि सावन का सोमवार भगवान शिव को बेहद पसंद हैं. इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं. 26 जुलाई यानि, आज पहला सोमवार है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधि पूर्वक विशेष पूजा करने का विधान बताया गया है.
ज्योतिष के अनुसार सावन के पहले सोमवार पर सौभाग्य योग बन रहा है. 2 अगस्त को दूसरा सोमवार है और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है और इस दिन वरीयान योग बन रहा है. 16 अगस्त को सावन का चौथा व अंतिम सोमवार है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि व ब्रह्म योग बन रहा है, जो कि शुभाशुभ फल देने वाला है.