बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना की महिलाओं पर चढ़ा सावन का खुमार, फिल्मी धुनों पर जम कर किया डांस - महिलाओं ने सावनोत्सव मनाया

क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि वर्तमान में काफी भागदौड़ है. इसलिए महिलाएं खुद के लिए भी वक्त निकाले. उन्होंने बताया कि क्लब की सदस्य खुद से फंडिंग कर इस तरह के आयोजनों के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती है.

फिल्मी धुनों पर डांस करती महिलाएं

By

Published : Aug 11, 2019, 3:03 AM IST

पटना: राजधानी के रूपसपुर में स्मार्ट मॉम्स क्लब की महिलाओं ने सावनोत्सव मनाया. कार्यक्रम में महिलाओं ने नये-पुराने गानों पर जम कर डांस किया. इसमें महिलाओं के साथ-साथ उनके बच्चे भी मस्ती करते दिखे. कार्यक्रम का संचालन क्लब की प्रेसिडेंट डॉ अलका तिवारी ने किया.

उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का स्लोगन ' जो बीत गया वह पतझड़ था ' रखा गया है. वह इसलिए क्योंकिमहिलाएं बीती बातों को भुलाकर जिंदगी का लुत्फ उठा सकें.

स्मार्ट मॉम्स क्लब की महिलाओं ने मनाया सावनोत्सव

सतरंगी परिधान में जमकर थिरकीं महिलाएं
कार्यक्रम के दौरान हांथो में मेंहदी, हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग की साड़ी के साथ सोलह श्रृंगार में सजी-धजी क्लब की महिलाएं मेघा रे मेघा, सतरंगी चुनरी आदि फिल्मी धुन पर थिरकती नजर आईं. महिलाओं ने सामूहिक और एकल नृत्य भी प्रस्तुत किया.

सावनोत्सव में डांस करती महिलाएं

व्यस्ततम समय में थोड़ा वक्त खुद के लिए निकालें
क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि वर्तमान के समय में काफी भागदौड़ है. इसलिए महिलाएं खुद के लिए भी वक्त निकालें. उन्होंने बताया कि क्लब की सदस्य खुद से फंडिंग कर इस तरह के आयोजनों के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती हैं. क्लब की ओर से पर्व त्योहारों के समय में गरीब और अनाथ बच्चों के बीच जरूरत की सामग्री वितरित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details