पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को आईटीसी ने स्वस्थ इंडिया मिशन कार्यक्रम (ITC Savlon Swasthya India Mission Program) के छठे संस्करण की शुरुआत की. इस मौके पर पटना स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी कक्षा के बच्चों को हैंड हाइजीन का तरीका सिखाया गया. बच्चों को हैंड हाइजीन के तरीके के बारे में बताते हुए कार्टून वाले वीडियो भी चलाए गए. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को अनुकरण करते हुए हैंड हाइजीन का बेहतर तरीका सिखाया गया. यहां मुख्य अतिथि के रुप में आए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स आईटीसी के वाइस प्रेसिडेंट संजय श्रीनिवास और मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निम्मी रानी की मौजूदगी रही.
ये भी पढ़ें : इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक
पटना में आईटीसी ने किया कार्यक्रम:आईटीसी ने सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन कार्यक्रम के छठे संस्करण की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट संजय श्रीनिवास ने बताया कि आईटीसी पिछले 6 सालों से हर साल आयोजन करता है. जिसके तहत यहां पर प्राथमिक कक्षा के बच्चों को सिखाया जाता है कि कैसे अपने हाथों को साफ-सुथरा कैसे करें. उन्होंने बताया कि बच्चों में इंफेक्शन और हाथों की गंदगी से बीमारी ज्यादा होती है. उन्होंने आगे बताया कि बच्चे गंदे हाथों से कुछ भी खा लेते हैं. इसलिए बीमारी ज्यादा तेजी से पकड़ती है. इस स्थिति में अभियान चलाकर स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को हाथों को साफ रखने का महत्व समझाया जाता है. आगे कहा कि हैंड वाशिंग गाइड देने के लिए उनलोगों के लिए एक वीडियो तैयार किया गया है और बच्चों को दिखाया जाता है. इसके बाद छोटे बच्चों में क्विज कराया जाता है. इसके साथ ही बच्चों की जानकारी मजबूत करने के लिए बच्चों को हैंड हाइजीन का तरीका सिखाया जाता है.