पटना: 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह' अभियान की शुरुआत करते हुए सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड माफिया की ओर से सुशांत सिंह राजपूत की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है. बॉलीवुड के माफिया पिछले काफी समय से अभिनेता के पीछे पड़े हुए थे. सुशांत लगातार अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में सफलताओं की झड़ी लगा रहे थे. इस वजह से बॉलीवुड के जो खानदानी कलाकार सोचते थे, इंडस्ट्री में उनकी वैल्यू खत्म हो जाएगी.
आत्महत्या मामले की हो सीबीआई जांच
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सुशांत ने न तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा है और न ही अपने किसी भी मित्र या सगे संबंधी को इस तरह का कोई संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने यह बताया हो कि वे आत्महत्या कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की जांच भी निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पा रही है. उसे भी जबरदस्ती आत्महत्या के एंगल से ही देखा जा रहा है. यह संभव है कि महाराष्ट्र पुलिस बॉलीवुड माफियाओं के दबाव में काम कर रही हो. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए.