पटना: बिहार की राजधानी पटना में बारिश थमने के बाद लोगों ने घर से निकलकर खाने-पीने का सामान, पीने का पानी और दवाइयां जुटानी शुरू कर दीं. इस दौरान कमर तक भरे पानी में उतरने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
जलजमाव से पीड़ित लोगों के लिए जिला प्रशासन, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी संगठन के लोग लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं. इसी बीच समस्तीपुर की 9 साल की सौम्या सिद्धि ने अपने गुल्लक को फोड़ उसमें जमा 11 हजार रुपये लेकर लोगों की मदद के लिए पटना पहुंच गई है. सौम्या सिद्धि ने गुल्लक में जमा 11 हजार रुपये पूर्व सांसद पप्पू यादव को सौंपे. पप्पू यादव ने सौम्या सिद्धि की फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
'इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है'
पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'यह बेटी सौम्या सिद्धि है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है. पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है. अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है. बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!'
पप्पू यादव ने आगे लिखा- 'इस बेटी का नाम सौम्या सिद्धि है, सिद्धि ने सिद्ध कर दिया कि कद से नहीं किरदार से व्यक्ति बड़ा होता है. लंबाई से नहीं,दृष्टि से इंसान की ऊंचाई पता चलती है. हमें सुकून है कि भावी पीढ़ी कुछ बेहतर करेगी.'