बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौ साल की इस बच्ची ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फोड़ दी गुल्लक - patna flood victims

बिहार की राजधानी पटना समेत जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. इन इलाकों में प्रशासन की तरफ से मदद का सामान पीड़ितों के बीच पहुंचाया जा रहा है. मददगारों के इस लिस्ट में नौ साल की सौम्या सिद्धि भी शामिल है.

पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ सौम्या सिद्धि

By

Published : Oct 4, 2019, 10:35 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बारिश थमने के बाद लोगों ने घर से निकलकर खाने-पीने का सामान, पीने का पानी और दवाइयां जुटानी शुरू कर दीं. इस दौरान कमर तक भरे पानी में उतरने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

जलजमाव से पीड़ित लोगों के लिए जिला प्रशासन, राजनीतिक दल और स्वयंसेवी संगठन के लोग लगातार राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं. इसी बीच समस्तीपुर की 9 साल की सौम्या सिद्धि ने अपने गुल्लक को फोड़ उसमें जमा 11 हजार रुपये लेकर लोगों की मदद के लिए पटना पहुंच गई है. सौम्या सिद्धि ने गुल्लक में जमा 11 हजार रुपये पूर्व सांसद पप्पू यादव को सौंपे. पप्पू यादव ने सौम्या सिद्धि की फोटो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

'इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है'
पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'यह बेटी सौम्या सिद्धि है, इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है. पटना के जलजमाव पीड़ित की सेवा के लिए समस्तीपुर से चलकर पटना आयी है. अपना गुल्लक फोड़ 11000 रुपया दिया है. बेटी सिद्धि तुम ने सिद्ध कर दिया कि सिर्फ श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान तुम्हारे सामने बौने हैं!'
पप्पू यादव ने आगे लिखा- 'इस बेटी का नाम सौम्या सिद्धि है, सिद्धि ने सिद्ध कर दिया कि कद से नहीं किरदार से व्यक्ति बड़ा होता है. लंबाई से नहीं,दृष्टि से इंसान की ऊंचाई पता चलती है. हमें सुकून है कि भावी पीढ़ी कुछ बेहतर करेगी.'

बारिश के बाद पटना का हाल
बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कई इलाकों से पानी निकाले भी गए हैं लेकिन समस्या बरकरार है. शहर के बाईपास से सटे इलाके, राजेंद्र नगर,पाटलिपुत्र, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादुरपर और बाजार समिति में जलजमाव है. इन जलजमाव वाले इलाकों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है.

बढ़ा डेंगू का प्रकोप
जिले में जलजमाव के बाद लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. डेंगू का कहर काफी बढ़ गया है. अबतक इससे पीड़ित 104 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी
नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई नदियां उफान पर है. पुनपुन नदी में आए उफान के कारण पटना- गया रेल रूट पर पानी आ गया है. इससे रेल परिचालन ठप हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details