पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा पर लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप उन्हीं के पार्टी के पूर्व प्रधान महासचिव सत्यानन्द शर्मा ने लगाया है. सत्यानन्द शर्मा ने कहा है कि जो एक दिन भी पार्टी में नहीं रहा उसको कैसे टिकट दिया गया और किस इंट्रेस्ट में टिकट दिया. लोजपा ने लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से टिकट बेचा है.
बागी सत्यानंद शर्मा का बड़ा आरोप- LJP ने लोकसभा चुनाव में टिकट बेचा - बिहार न्यूज
सत्यानन्द शर्मा ने कहा कि अब हम पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिख रहे हैं कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, कि लोजपा में कौन और कैसे शामिल हुआ.
सत्यानन्द शर्मा ने कहा कि अब हम पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिख रहे हैं कि इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, कि लोजपा में कौन और कैसे शामिल हुआ. उम्मीदवारों का चयन किस बिनाह पर की गई इसकी जांच कराई जाए. टिकट बंटवारे में कितना का लेन-देन हुआ इसकी सीबीआई से जांच कराई जाए और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाए.
लोजपा के पूर्व सांसद समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ नया मोर्चा बना लिया है. इस मोर्चे में पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव सत्यानन्द शर्मा समेत कई नेता और पदाधिकारी शामिल हैं. बागी नेता नया मोर्चा बनाने की घोषणा जल्द करेंगे, जिसका नाम 'लोजपा सेक्युलर' होगा. पार्टी हाईकमान से कई वरिष्ठ नेता नाराज हैं.