पटना: लोजपा के बागी नेता सत्यानंद शर्मा ने राजनीतिक और भ्रष्टाचार को एक ही सिक्के के दो पहलू कहा है. उन्होंने मंत्री रामविलास पासवान का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक पार्टियां नहीं हैं. नेता कंपनी चला रहे हैं. सत्यानंद ने यह भी कहा कि पहले पार्टियों में नेता हुआ करते थे. लेकिन, अब नेताओं की पार्टी हो गई है. आजकल के नेता खुलेआम टिकट बेचते है.
'पहले पार्टियों में नेता हुआ करते थे, अब नेताओं की पार्टी हो गई है'
बुधवार एलजेपी सेक्यूलर पार्टी ने पटना के बीआईए हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जहां पार्टी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
पटना में आयोजित हुआ कार्यक्रम
मालूम हो कि सत्यानंद शर्मा ने कुछ दिनों पहले लोजपा सेक्यूलर नाम की अपनी नई पार्टी बनाई है. इस नई पार्टी की स्थापना का मकसद उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बताया था. बुधवार एलजेपी सेक्यूलर पार्टी ने पटना के बीआईए हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया. जहां पार्टी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
'पार्टी लड़ेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई'
मौके पर सत्यानंद शर्मा ने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई हैं कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं. इसके खिलाफ समय-समय पर कई संगठनों ने लड़ाई लड़ी. लेकिन, हार गए. उनकी पार्टी अब सक्रिय हो कर लड़ेगी और भ्रष्टाचार का अंत करेगी. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान नेताओं को सम्मानित भी किया गया.