बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सतीश चंद्र दुबे ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, कहा-गांधी के विचारों को धरातल पर उतारेंगे

आरजेडी के दिवंगत राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी की सीट पर बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे को राज्यसभा भेजा है. उन्होंने शपथ लेते ही बिहार के विकास में अहम योगदान देने की बात कही है.

सतीश चंद्र दुबे

By

Published : Oct 22, 2019, 3:25 PM IST

नयी दिल्लीःसतीश चंद्र दुबे बीजेपी कोटे से बिहार से राज्यसभा सांसद बनाये गए हैं. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लिया. शपथ लेने के बाद सतीश चंद्र दुबे ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के क्रम में उन्होंने अपने विजन को सामने रखा. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत की.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राज्यसभा में बिहार के अहम मुद्दे को उठायेंगे. साथ ही बिहार के विकास के लिए बिहार सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. इस दौरान दुबे ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी गांधी जी को अपना विरासत समझते थे. उनकी प्राथमिकता चंपारण की धरती पर महात्मा गांधी के विचारों को धरातल पर उतारना है. बीजेपी सांसद ने कहा कि वाल्मीकि नगर का पूर्व सांसद होने के नाते वहां भी विकास कार्य में अपना योगदान देंगे.

हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने दावा किया कि उपचुनाव में एनडीए सभी 5 विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट फतह करेगी. इसके अलावा हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि दोनों राज्यों में एनडीए को प्रचंड बहुमत हासिल होगा. इसके पीछे का कारण एनडीए सरकार के बेहतर विकास कार्य को बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का भरपूर समर्थन मिला है.

देखिए पूरी बातचीत

वाल्मीकिनगर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं दुबे
बता दें कि सतीश चंद्र दुबे बिहार से तीन बार विधायक रह चुके हैं. जबकि 2014 से 2019 तक वाल्मीकि नगर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. हालांकि इस बार यह सीट जदयू कोटे में चली गई थी. जिसके कारण दुबे चुनाव लड़ने से वंचित रह गए थे. हालांकि बीजेपी ने आश्वासत किया था कि उन्हें विधान परिषद या राज्यसभा भेजा जाएगा. आरजेडी राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन से बिहार में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई. इसके बाद इस सीट से बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे को राज्यसभा भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details