बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने बताया PM मोदी क्यों छोड़ रहे हैं Social Media, करार दिया इसे BJP की साजिश

पीएम मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किया गया ट्वीट आम से खास की जुबान पर बना रहा. हालांकि, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट का सस्पेंस दूर करते हुए साफ किया कि उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने की बात क्यों की. इससे पहले बिहार में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट
पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

By

Published : Mar 3, 2020, 4:38 PM IST

पटना:पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने को लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया. सस्पेंस भरे ट्वीट के बाद कई नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी. वहीं, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की तैयारी चल रही है और यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी भूमिका बना रहे हैं.

जगदानंद सिंह ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी को यह पता चल रहा है कि सोशल मीडिया एकतरफा संवाद नहीं है. सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्यम है. एक-दूसरे से संवाद करने का. जब पीएम मोदी बोलते थे और लोग सुनते थे तब इन्हें अच्छा लगता था. अब जब इनके बोलने और लिखने पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, तब इन्हें सोशल मीडिया खराब लगने लगा है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

प्रभावी है सोशल मीडिया
वरिष्ठ राजद नेता ने कहा वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई, तो यह कहा गया कि सोशल मीडिया का सही उपयोग करके प्रधानमंत्री मोदी सत्ता तक पहुंचे हैं. अब जब हम लोग सोशल मीडिया का उपयोग समझ चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी को लोगों से प्रतिक्रिया मिलने लगी है, तब उन्हें परेशानी हो रही है. यही वजह है कि कोर्ट का सहारा लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है.

इसलिए कंट्रोल कर रहे हैं सोशल मीडिया
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजद नेता ने स्वीकार किया कि वे पहले सोशल मीडिया का महत्व नहीं समझे थे और यही वजह है कि बीजेपी सत्ता के शीर्ष तक पहुंच सकी. अब जब उन्हें इसका महत्व पता चल चुका है, तब केंद्र सरकार सोशल मीडिया को कंट्रोल करने की साजिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-हम नहीं चाहते कि PM मोदी छोड़े सोशल मीडिया, छोड़ना है तो छोड़े विद्वेष और गलत वादे : कांग्रेस

पीएम मोदी ने क्रिएट किया सस्पेंस
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार शाम को ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही. वहीं, मंगलवार को उन्होंने अपने ट्वीट को क्लीयर करते हुए बड़े सस्पेंस को दूर किया. दरअसल,पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि इस रविवार को वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर किया गया ट्वीट

वहीं, मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है. ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा'.

पीएम मोदी ने दूर किया सस्पेंस

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो?’ अपनी ऐसी ही कहानी को साझा करें. इसके साथ #SheInspiresUs'

ABOUT THE AUTHOR

...view details