बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब 'आसमानी नजर' से होगी रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा, खत्‍म हुई अतिक्रमण की गुंजाइश

रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसे लेकर पूर्व मध्य रेल के कई मंडलों की जमीन का सैटेलाइट के माध्यम से मैपिंग कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा
रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा

By

Published : Jun 24, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 8:42 AM IST

पटनाःपूर्व मध्य रेल ( East Central Railway ) के 4220 किलोमीटर के दायरे में रेलवे के की जमीनों पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा( Illegal Possession ) कर रखा है. कई बार रेलवे प्रशासन ( Railway Administration ) की तरफ से हटाने जाने का बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. वहीं प्रशासन की सुस्ती के कारण रेलवे की जमीनों पर फूस के घर बनाकर लोग कब्जाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री

"अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने के लिए सैटेलाइट से मैपिंग करा कर उन जमीनों को अपने कब्जे में लेने की कवायद तेज कर दी गई है. इस प्रक्रिया के तहत अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया जाता है. फिर जमीन खाली कराने के लिए समय दिया जाता है. अगर इसके बाद भी वे जमीन खाली नहीं करते हैं, तो प्रशासन उन्हें जबरन हटाता है. अतिक्रमण हटाने के लिए सभी डिविजनों में रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है."-राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःरेलवे की जमीन से हटेगा अतिक्रमण, सूची की जा रही है तैयार

कहां-कहां अतिक्रमण?
पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के साथ-साथ कई मंडलों की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा है. लेकिन अब अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन सक्रिय हुआ है. बताया जा रहा है कि उन जमीनों को अतिक्रमणमुक्त करने के बाद वहां यात्रियों की सुविधा के लिए डेवलेपमेंट काम किया जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details