बिहार

bihar

पटना: सर्वमंगला रंग नाटक उत्सव का आयोजन, रविंद्रनाथ टैगोर की कहानी 'काबुलीवाला' का किया गया मंचन

By

Published : Feb 10, 2021, 7:19 AM IST

बिहार आर्ट थियेटर में सर्वमंगला रंग नाटक उत्सव के आयोजन में भाईचारा का संदेश देने और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. इस दौरान कलाकारों ने बेहतर कला दिखाते हुए लोगों का मन मोह लिया. तो आइये जानते हैं नाटक की क्या थी कहानी...

नाटक प्रस्तुत करते कलाकार
नाटक प्रस्तुत करते कलाकार

पटना: गांधी मैदान स्थित बिहार आर्ट थियेटर में सर्वमंगला रंग नाटक उत्सवका आयोजन किया गया. जिसके तीसरे दिन रविंद्र नाथ टैगोर की रचना काबुलीवाला नाटक का मंचन किया गया. नाटक में अफगानिस्तान से आए कोलकाता की गलियों में फेरी लगाकर मेवा फल बेचने वाले एक व्यापारी अब्दुल रहमान और बच्ची मिनी के बारे में दिखाया गया. रहमान को मिनी में उसकी अपनी बच्ची का अक्स दिखाई देता है.

जानिए नाटक में क्या दिखाया गया...
काबलीवाला एक पठान है और मिनी एक हिंदू परिवार की बच्ची. दोनों के बीच उत्पन्न स्नेह में धर्म की दीवार का नामोनिशान नहीं है. परदेसी काबलीवाला मिनी से ही अपनी पुत्र के स्नेह की पूर्ति करता है. मिनी की सारी बातें वह एक बच्चे की तरह सरलता से सुनता है और स्वीकार करता है. सूखे मेवे, फल बेचने के बहाने बरोज मिनी के घर का एक चक्कर लगा लेता और उसकी आवाज सुनकर मिनी उसके पास दौड़ी चली आती. यह सिलसिला लगातार जारी रहा. 1 दिन काबुलीवाला अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उधार पैसे की मांग एक ग्राहक से करता है. लेकिन ग्राहक पैसे देने में आनाकानी करता है. काबुली वाले को भरा बुला कहता है.

इसे भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट

भाईचारा का संदेश
काबुलीवाला को गाली देने लगता है. जिसके बाद काबलीवाला उसे समझाता है. लेकिन वह नहीं मानता. गुस्से में वह चाकू से हमला कर देता है और उससे इस अपराध की सजा हो जाती है. लंबी सजा भुगतकर वर्षों जेल में रहने के बाद जब वह लौटता है तो मिनी बड़ी हो चुकी होती है. उसकी शादी होने वाली होती है. वह रहमान को पहचानने से इंकार कर देती है. काबुली वाले को लगता है कि उसकी बेटी उसे जरूर भूल गई होगी. उसकी शादी भी हो गई होगी. मिनी के पिता काबुली वाले को वतन वापसी के लिए पैसे देते हैं. इस नाटक में दो धर्मों के बीच भाईचारा का संदेश देने और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details