राजधानी पटना में धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा पटना:आज 26 जनवरी के साथ वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. वसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को अत्यंत प्रिय है. आज का दिन जीवन में सुख-शांति और सफलता की कामना के साथ मां सरस्वती का पूजन किया जा रहा है. हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा आराधना करने का विधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी के साथ सरस्वती पूजा मनायी जा रही है
ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर, सुदर्शन ने मां सरस्वती की लुभावनी रेत कला को साझा किया
वसंत पंचमी पर पूजा पाठ:धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर विद्या और सदगुण प्रदान करने वाले देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बता दें कि आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत करने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन छात्र-छात्राएं विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. शास्त्रों में बसंत पंचमी के दिन कई नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं. और इसी कड़ी में राजधानी पटना के सभी शिक्षण संस्थानों में और नव युवकों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा आराधना की जा रही है और लोग पूजा अर्चना कर मां से मंगल कामना भी कर रहे हैं.
उदया तिथि में पूजापाठ:वहीं सरस्वती पूजा करा रहे ब्राह्ममन देवा नंद पाठक ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा उद्या तिथि में की जा रही है जो काफी शुभ है बसंत पंचमी 25 जनवरी को शाम से ही शुरू हो गई है. लेकिन उदया तिथि को मान करके ही शुभ कार्य किया जाता है इसलिए मां सरस्वती की पूजा आराधना आज की जा रही है और मां सरस्वती की पूजा छात्र छात्राओं के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ किया जाता है. ऐसा मान्यता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से विद्या की प्राप्ति होती है इसलिए मां सरस्वती को विद्या ददाति विनयम भी कहा जाता है.
Basant Panchami 2023 : सरस्वती पूजा आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मान्यताएं