बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri News: साड़ी में अक्षरा सिंह ने ढाया कहर, कॉन्सर्ट में आए दर्शक हुए दीवाने.. देखें तस्वीरें - Bhojpuri Queen Akshara Singh

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने अपने एथनिक लुक से सभी को दीवाना बना दिया है. इन दिनों एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा अपने कॉन्सर्ट के लिए हजारीबाग में नजर आई, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमर पड़ी. यहां देखें एक्ट्रेस का लुक...

अक्षरा सिंह का साड़ी लुक
अक्षरा सिंह का साड़ी लुक

By

Published : May 8, 2023, 8:15 AM IST

पटना:भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Bhojpuri Queen Akshara Singh) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनके एथनिक लुक में कई पोस्ट शेयर किए हैं. अक्षरा इन दिनों झारखंड के हजारीबाग में कॉन्सर्ट करती नजर आईं. यहां उनके एक दीदार के लिए फैंस की हाजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही. अपने मधुर आवज से फैंस का दिल जीतने वाली अक्षरा कॉन्सर्ट में साड़ी में कहर ढा रही थी. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'गोरखपुर से हजारीबाग आना का 11 घंटे का सफर सफल हो गया, आपसे इतना प्यार पा के जा रही हूं, दिल से बस आभार निकलता है आपके लिए.'

पढ़ें-Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का मोनालिसा के पति संग रील वायरल, फैंस ने लिखा 'So Cute'

साड़ी में अक्षरा का किलर लुक:इस कॉन्सर्ट में अक्षरा पीले कलर की साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लैक ब्लाउज के पहना था. उन्होंने न्यूड मेकअप किया किया था, जो उनके इस लुक को क्लासी टच दे रहा था. जो सबसे हटके था वो है एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल. अक्षरा ने एक लो पोनीटेल की थी जिसके साथ उन्होंने बालों में क्लिप लगाने की जगह सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया. बालों में इस सेफ्टी पिन लुक ने उनके स्टाइल में चार-चांद लगा दिए.

अक्षरा के पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार:सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने के बाद से ही अक्षरा के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कितना बार बोलूं यार आप बहुत खूबसूरत हो', दूसरे ने लिखा 'प्लीज कोई मेरा खोया हुआ दिल ढूंढ के ला दे' और तीसरे यूजर ने लिखा 'समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं, आपकी तारीफ में तो शब्द ही नहीं मिल रहे हैं.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर 56 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details