बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RJD कार्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की पुण्यतिथि, जगदानंद सिंह ने दी श्रद्धांजलि - पटना में मनाई गई सरदार पटेल की पुण्यतिथि

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आज पूरा भारत जो एक है, निश्चित तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया था.

Sardar Patel's death anniversary celebrated in patna
राजद कार्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की पुण्यतिथि

By

Published : Dec 15, 2019, 12:56 PM IST

पटना:राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

'देश को खंडित करना चाहती है बीजेपी'
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आज पूरा भारत जो एक है, निश्चित तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया था. उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह भारत को एक सूत्र में पिरोया था, आज भारतीय जनता पार्टी उसे खंडित करना चाहती है. केंद्र सरकार ने जो नागरिकता संशोधन बिल लाया है, उसने सरदार पटेल के सपनों पर कुठाराघात किया है.

जगदानंद सिंह का बयान

ये भी पढ़ें:कैमूर: ऑनलाइन स्टडी कर विश्वविद्यालय की टॉपर बनी सुरभि गुप्ता

'सरदार पटेल के आदर्श पर बढ़ रहे आगे'
जगदानंद सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने लगातार वीर सावरकर के सिद्धांत का विरोध किया था. आज जरूरत है कि सरदार पटेल के आदर्श को मानकर उसी तरह देश को बढ़ाया जाए. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग सरदार पटेल के आदर्श को मानकर ही उनके सिद्धांत के अनुसार आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details