पटना : सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह के नियम और कानून की लंबी फेहरिस्त लगा रखी थी. उन्हीं में से एक डीजे पर भी पाबंदी भी थी, लेकिन मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी की सड़कों पर विभिन्न मूर्ति पूजा समितियों के द्वारा डीजे बजाए जा रहे थे. बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बनकर रह गया.
सरस्वती विसर्जन के दौरान रोक के बावजूद पटना में गूंज रहा DJ - सरस्वती विसर्जन
आज सरस्वती मां की विदाई की बेला है. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया रहा है.
सरस्वती विसर्जन
सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजधानी के अशोक राजपथ से होते हुए रानी घाटी और विसर्जन के दौरान सड़क पर डीजे बजाकर सैकड़ों छात्र थिरकते दिखे. वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
बता दें कि आज सरस्वती मां की विदाई की बेला है. वहीं, शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया रहा है. राजधानी पटना के रानी घाट, कृष्णा घाट, बहरवा घाट एवं पटना लॉ कॉलेज घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है.