बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सरस्वती पूजा के दैरान मूर्ति विसर्जन जुलूस पर लगी रोक, जिला प्रशासन ने दिए निर्देश - Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh

पटना में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja In Patna) के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सरस्वती पूजा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों के साथ सोमवार को बैठक की. जिसके बाद ये निर्देश जारी किया गया.

Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Jan 31, 2022, 8:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सरस्वती पूजा को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh) और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manav Jeet Singh Dhillon) ने जिले के सभी थानेदारों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की. बैठक के दौरानकई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं. सरस्वती पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होगी मां सरस्वती की प्रतिमा, लोगों ने पूछा- 'चुनावी रैली पर प्रतिबंध क्यों नहीं'

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पटना के सभी स्कूल और कॉलेज बंद है. संक्रमण को लेकर बंद हुए स्कूल-कॉलेज में सरस्वती पूजा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके साथ ही संक्रमण को देखते हुए सभी मंदिरों को भी बंद रखा गया है और मंदिरों में भी मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी गई है. डीएम ने कहा कि अगर कहीं छोटे पैमाने पर मूर्ति पूजा की जा रही है तो उस पूजा पंडालों में 50 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है और इसको लेकर भी पूजा पंडालों को पूर्व से अनुमति लेना आवश्यक होगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन जुलूस पर पूरी तरह से रोक लगाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और डीजे पर प्रतिबंध लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है. पटना डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के स्तर को देखते हुए वह अपने-अपने घरों में ही सरस्वती पूजा की स्थापना करें.

सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान पटना पुलिस की और से सुरक्षा की सभी तैयारियां की जा रही है. सभी संदिग्ध स्थानों पर पटना पुलिस के जवानों और क्यूआरटी के जवानों की तैनाती की जाएगी और विभिन्न इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों से बॉन्ड डाउन करवाने की प्रक्रिया पटना पुलिस की टीम ने शुरू कर दी है. शांति समिति की बैठक पटना के विभिन्न थानों में शुरू की जा चुकी है.

एसएसपी ने कहा कि इस वर्ष सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों के सभी 10 वॉलिंटियर्स से बॉन्ड डाउन भरवाया जा रहा है. सभी पूजा समितियों से जल्द ही संपर्क कर पूजा को शांति से संपन्न कराने की बातें भी की जाएगी. किसी पूजा पंडाल में असामाजिक गतिविधि की शिकायत आती है तो वैसे पूजा पंडालों पर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर पटना के कई प्रमुख हॉस्टल में आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा के मामले पर बोलते हुए एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सरस्वती पूजा 2022: शिक्षण संस्थान बंद होने से नहीं मिल रहे मूर्तियों के खरीदार, मूर्तिकारों की बढ़ी चिंता

ये भी पढ़ें-पटना DM ने बुजुर्ग महिला से कराया झंडोत्तोलन, उत्साहित बच्चों को देखकर कहा- 'यही पूरे देश की ताकत है'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details