पटनाः पूरे देश में मंगलवार को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. खासकर उत्तर भारत के कई जिलों में यह धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की अराधना की जाती है. शिक्षण संस्थानों में विशेष रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है.
बच्चों की शिक्षा शुरू करने के लिए शुभ दिन
सरस्वती पूजा के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. बच्चों की शिक्षा और किसी तरह के शिक्षण और कला संबंधी कामों के लिए इसे काफी शुभ माना जाता है. मां सरस्वती को पीला और सफेद रंग प्रिय है. इसिलिए भक्त इन्हीं रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा करते हैं.
मां सरस्वती के उत्पत्ति की कथा
मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती ब्रह्माजी के कमंडल के जल से उत्पन्न हुईं थी. ब्रह्माजी ने उन्हें संसार के सभी जीवों को वाणी प्रदान करने को कहा था. इसके बाद से ही हर साल इस दिन मां शारदा की पूजा अर्चना की जाती है.