पटना:राजधानी पटना में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja in Patna) की धूम नजर आ रही है. सभी शिक्षण संस्थानों में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनायी जा रही है. कोरोना के कारण पिछले 2 साल धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन इस बार सभी जगह बड़े ही भव्य तरीके से धूमधाम से सरस्वती पूजा मनायी जा रही है. पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राएं सरस्वती पूजा के रंग में पूरी तरह साराबोर नजर आई. सरस्वती पूजा के मौके पर आसमान पूरी तरह से साफ होने की वजह से दिन में काफी धूप खिली और लड़कियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर के सरस्वती पूजा सेलिब्रेट किया.
ये भी पढे़ं- Basant Panchami 2023: मोतिहारी में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल
मगध महिला कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा: कॉलेज की छात्रा तनुश्री गुप्ता ने बताया कि वह सभी मगध महिला कॉलेज की महिमा छात्रावास में रहती हैं और रात भर उन लोगों ने मिलकर सरस्वती पूजा की सजावट की है. पूरे पंडाल में क्राफ्टिंग का काम किया गया है. इसके अलावा सभी लड़कियों ने मिलकर रात भर जग कर प्रसाद तैयार किया है. बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा में मनाया जा रहा है. शाम में संध्या आरती होगी और फिर लड़कियों ने डांस परफॉर्मेंस की तैयारी की है, जो देर रात तक पूरी हॉस्टल की लड़कियां डांस कर सेलिब्रेट करेंगी.