पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में हस्तशिल्प और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरस मेला का आयोजन किया गया है. इसमें जीविका के लोगों ने राज्य के विभिन्न जिलों से आकर स्टाल लगाए हैं. इसके साथ ही 10 अन्य राज्यों के स्वयं-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी अपने स्टॉल्स लगाए हैं.
सरस मेले में उमड़ रही है लोगों की भीड़, लेदर पर्स बना आकर्षण का केंद्र - patna saras mela
मेले में खाद्य सामग्री, कपड़े, साज-सज्जा के सामान साथ घर में उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं. जिससे यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
लेदर पर्स लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र
मेले में खाद्य सामग्री, कपड़े, साज-सज्जा के सामान के साथ ही घर में उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं. जिससे यहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शांति निकेतन आर्ट्स का लेदर पर्स लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. यह हस्तनिर्मित लेदर पर्स है. दरभंगा से आए मोहम्मद हादी अख्तर ने बताया कि उन्होंने लेदर पर्स का स्टॉल लगाया है जिसपर शांतिनिकेतन आर्ट्स की कारीगरी है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
सजावट के सामानों की खूब बिक्री
महिलाओं की भीड़ हस्तनिर्मित आभूषणों के स्टॉल पर ज्यादा देखने को मिल रही है. किफायती दरों में अच्छा कलेक्शन उनको इसके प्रति काफी आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही महिलाएं बांस से बने हस्तनिर्मित घर डेकोरेट करने वाले सामान की जमकर खरीददारी कर रही हैं.