बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: एसपी ने किया थानों का निरीक्षण, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई - Saran

सारण पुलिस अधीक्षक (Saran SP) ने गुरुवार की रात कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.

एसपी ने किया निरीक्षण
एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 18, 2021, 8:28 AM IST

छपरा:बिहार के सारण (Saran) जिले में बढ़ते अपराध को लेकर सारणएसपी (Saran SP) संतोष कुमार ने गुरुवार की रात एसडीपीओ व थानाध्यक्ष के साथ कई थानों का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण और बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. सोनपुरमें फ्लिपकार्ट कंपनी से लूट के मामले की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : छपरा: दबंगों ने की दलित की पिटाई, हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज

एक दिन का रोका वेतन
वहीं निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही को लेकर एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी की है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि डेरनी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास के द्वारा अपने अधीनस्थों को थाना के कार्यों एवं थाना से संधारित पंजी अद्वतन नहीं कराया गया था. वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का भी गंभीरता से अनुपालन नहीं किया जा रहा था.

'पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास का एक दिन वेतन रोका गया है. वहीं ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता कर्तव्य के प्रति सचेत नहीं पाए गए थे. उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है.':- संतोष कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें:महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क

होमगार्ड जवान पर कार्रवाई
वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पहलेजा ओपी अंतर्गत जेपी सेतु पुल चेकपोस्ट भ्रमण के दौरान होमगार्ड के जवान कामेश्वर राय को बिना अवकाश अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस करते हुए 1 माह के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया है.

सभी पुलिस पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर कठोर एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details