पटना: सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय जदयू के संपर्क में हैं. वहीं जदयू की नजर भी भाजपा के बागी नेताओं पर है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा से बगावत कर सच्चिदानंद राय ने चुनाव लड़ा था, उन्हें जीत भी हासिल हुई. विधान परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय को बेटिकट होना पड़ा था. भाजपा ने स्थानीय निकाय के लिए छपरा से सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया था, लेकिन नाराज सच्चिदानंद राय ने बगावत कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. सच्चिदानंद राय चुनाव जीतने में भी कामयाब हुए. भाजपा ने सच्चिदानंद राय को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- '2024 में लड़ेंगे महाराजगंज से लोकसभा चुनाव, सांसद सिग्रीवाल की गंदी राजनीति का होगा अंत'- MLC सच्चिदानंद राय
सच्चिदानंद राय ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की और फोटो को ही सार्वजनिक किया. स्पष्ट है कि सच्चिदानंद राय संकेत दे रहे हैं कि उनके लिए तमाम विकल्प खुले हैं. सच्चिदानंद राय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ललन सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई. क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई. उनका स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा.