बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 दिन पहले दुर्घटना में घायल जवान ने PMCH में इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा - टिओपी

घटना के वक्त ही आरोपी बुलेट सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर अस्पताल के टीओपी प्रभारी को सौंप दिया था, लेकिन उसे पैसे लेकर छोड़ दिया गया. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है.

मृतक के परिजन ने किया हंगामा

By

Published : Aug 26, 2019, 10:15 PM IST

पटना: राजधानी के पीएमसीएच में 23 अगस्त को भर्ती सैप जवान की मौत हो गई. इसके बाद मृत जवान के परिजनों और नाराज सैप जवानों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी लोग हादसे में जवान की मौत पर परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के टीओपी की लापरवाही से जवान की जान चली गई.

मृतक के परिजन ने किया हंगामा

ड्यूटी पर तैनात सैप जवान की मौत
दरअसल, पीएमसीएच कैंपस में 23 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात सैप जवान को एक बुलेट सवार ने ठोकर मार दिया. इससे जवान उमाशंकर को गंभीर चोटें आयी. इसके बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. उमाशंकर वैशाली का रहने वाला था और पटना अस्पताल में कार्यरत था.

घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

अस्पताल टीओपी पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त ही आरोपी बुलेट सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर अस्पताल के टीओपी प्रभारी को सौंप दिया था, लेकिन उसे पैसे लेकर छोड़ दिया गया. परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details