पटनाःजीतम राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या संतोष एनडीए में जाएंगे? या फिर अभी महागठबंधन में ही रहेंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने अपना आगे के प्लान के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नीतीश कुमार जी कुशल व्यक्ति हैं, लेकिन परिस्थिति ऐसी थी, जो उनके हाथ में नहीं थी. बातचीत के अंश...
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: संतोष मांझी ने क्यों दिया इस्तीफा? जवाब में सुनाई हिरण-शेर की कहानी
सवाल : इस्तीफा दे दिए हैं, आगे का क्या प्लान है?
जवाब :"आगे हमलोग संघर्ष करेंगे. राजनीति में संभावना होती है, उसको तलाशने का काम करेंगे. अपनी पार्टी के लोगों से बात करेंगे. उनसे विचार जानेंगे, वहां से जो बातें निकल कर आएगी, उसपर हमलोग काम करेंगे."
सवाल : एनडीए या महागठबंधन, दोनों में एक किनारा पकड़ना होगा?