बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: लौंडा नाच करवाने पर संतोष सुमन ने लालू प्रसाद को दी सलाह, नीतीश के बारे में कही ये बड़ी बात - नीतीश कुमार डीरेल हो गये

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया है. आज राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा चल रही है. कानून बनते ही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सीट आरक्षित हो जाएगी. इस पर सियासी बयानबाजी जारी है. तेजस्वी के बयान पर हम के राष्ट्रीय अधयक्ष ने पलटवार किया है. इसी क्रम में उन्होंने लालू और नीतीश पर भी निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

संतोष सुमन
संतोष सुमन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 6:38 PM IST

संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम.

पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने महिला आरक्षण बिल पर तेजस्वी यादव के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया. तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग लगातार महिला आरक्षण का विरोध कर रहे थे, आज महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद भी उसे जुमला बाजी करार देते हैं. उन्हें संसद पर कोई विश्वास ही नहीं है. यही कारण है कि संसद में जब यह बिल पास हो गया उसके बाद भी तेजस्वी यादव इसे जुमलेबाजी कहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Patna News : राबड़ी आवास में हुआ लौंडा नाच, लालू यादव.. तेजप्रताप समेत कई RJD नेता रहे मौजूद.. देखें VIDEO

लालू प्रसाद यादव द्वारा लौंडा नाच देखने को लेकर भी संतोष कुमार सुमन ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-"लालू जी के मन में अभी भी विकास की बात नहीं आती है. अब वह बुजुर्ग हो चले हैं अभी भी इस तरह की संस्कृति में जी रहे हैं, जो अपने जमाने में करवाते रहते थे. उन्हें यह समझना चाहिए की अब इस सब चीजों से समाज ऊपर उठ गया है. हम यह नहीं कहते हैं कि यह कोई खराब चीज है."

नीतीश पर साधा निशानाः संतोष कुमार सुमन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से आजकल एक्टिविटी कर रहे हैं उसको देखने में लगता है कि वह पूरी तरह से डीरेल हो चुके हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार अब एनडीए गठबंधन में आने वाले हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन का बड़ा दल है. इसको लेकर वही जवाब दे सकती है. लेकिन हम इतना जरुर जानते हैं कि नीतीश कुमार कुर्सी के लोभी आदमी हैं.

इंडिया गठबंधन में नहीं गल रही नीतीश की दालः संतोष सुमन ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल हुए हैं. इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने गए थे, इन सब बातों को देखकर बहुत कुछ कहा जा सकता है. लेकिन, हमारा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ही इन सब बातों को लेकर जवाब देगी. फिलहाल, आप इतना मान कर चलिए कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में कहीं से भी भाव नहीं दिया गया. उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया. प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने वाले थे उसमें भी उनकी दाल नहीं गली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details