संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, HAM. पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा है कि इंडिया गठबंधन से हम लोगों को कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि देश भर के फैक्चर्ड माइंडेड लोगों ने यह गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में वैसे भ्रष्टाचारी लोग हैं जिन्हें डर है कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आ जाएंगे तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उदयनिधि स्टालिन और गोपाल मंडल की टिप्पणी को भी गलत बताया.
इसे भी पढ़ेंः Stalin On Sanatan Dharma: स्टालिन की दो टूक, 'इंडिया गठबंधन चुनाव नहीं जीता, तो पूरा देश हरियाणा और मणिपुर बन जाएगा'
"नरेंद्र मोदी शेर हैं. फ्रैक्चर्ड मैंडेट लोगों का जो झुंड बना है उससे उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. एनडीए गठबंधन कभी भी इंडिया गठबंधन को चुनौती नहीं माना है. देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. यह भी गौर करने की बात है ये सभी वो दल है जो कांग्रेस के खिलाफ बने थे आज कांग्रेस से ही हाथ मिलाकर मोदी जी को चैलेंज कर रहे हैं, उससे कुछ होनेवाला नहीं है."- संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, HAM
उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी सहीं नहीं : संतोष सुमन ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडू के मंत्री उदय निधि स्टालिन की टिप्पणी को अशोभनीय बताया. उन्होंने कहा कि कोई किसी धर्म को माने उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन सनातन धर्म को लेकर जो टिप्पणी उदय निधि स्टालिन ने की है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने उदयनिधि की टिप्पणी की निंदा की है.
गोपाल मंडल को दी सलाहः संतोष सुमन ने लालू यादव पर गोपाल मंडल द्वारा की गयी टिप्पणी पर कहा कि यह गलत है. हम लोग भले ही अलग-अलग राजनीतिक दल में रहें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन, किसी भी आदमी के ऊपर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने गोपाल मंडल को सलाह देते हुए कहा कि किसी पर भी इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.