नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार के मंत्री और हम के नेता संतोष मांझी (Leader Santosh Manjhi) ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान बैठक में गया एयरपोर्ट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी रूपेश हत्याकांड पर उठा रहे सवाल, दलित की हत्या हुई तो नहीं ली सुध: संतोष मांझी
इस दौरान संतोष मांझी ने कहा कि मेरे गृह जिला गया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Gaya International Airport) है. कोरोना काल के पहले से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विमान नियमित रूप से संचालित की गई. लेकिन वर्तमान में सभी महत्वपूर्ण उड़ानों का परिचालन स्थगित है. गया में स्थित बोधगया धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण स्थल है. यहां स्थित विष्णुपद मंदिर में देश-विदेश से भी लोग आते हैं. वहीं, महाबोधि मंदिर में दुनिया भर से बौद्ध श्रद्धालु आते हैं.