पटना:मान्यता है कि संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के दिन हुआ था. 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है, ऐसे में आज का दिन संत रविदास की जयंती (Sant Ravidas Jayanti 2022) के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. पूरे देश भर में संत रविदास जयंती के मौके पर जगह-जगह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से संत रविदास की जयंती मनाई गई. मसौढ़ी के संघतपर एवं बरनी गांव में संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने छुआछूत को मिटाने के लिए संत रविदास द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत रविदास की महिमा का गुणगान किया गया.
पढ़ें- Sant Ravidas Jayanti 2022: आज मनाई जा रही है रविदास जयंती, पढ़ें उनके अमृत विचार
कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों ने कहा कि, महापुरुषों के जीवन से हमें भाईचारा कायम रखने की सीख मिलती है. संत रविदास ने काम को महत्व दिया और गंगा स्नान के बारे में कहा था कि, मन चंगा तो कठौती में गंगा जो आज पूरे विश्व भर में प्रचलित है. पूरे देश भर में लोग बड़े धूमधाम से उनके विचारों को आज संकल्प लेते दिख रहे हैं. जयंती के अवसर पर रविदास समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि समाज में छुआछूत मिटा कर लोगों को शिक्षित बनने के प्रति जागरूक करेंगे.