पटना: संत गाडगे की 146वीं जयंती के मौके पर पूरे देश भर में उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जा रहा है. मसौढ़ी मुख्यालय स्थित धोबी समाज के कार्यालय में संत गाडगे की जयंती मनाई गई. उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. लोगों ने शिक्षा और स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज का दर्पण होता है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर संत गाडगे की जयंती मनाई गई. उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.
यह भी पढ़ें- Sant Ravidas Jayanti 2022 : मसौढ़ी में मनाई गई संत रविदास की 645वीं जयंती
मौके पर संत गाडगे की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. लोगों ने कहा कि शिक्षा ही समाज का दर्पण होता है. जो समुदाय शिक्षित होता है, उसका विकास तेजी से होता है. धोबी समाज को भी अपने को शिक्षा से जोड़ना चाहिए, इससे समाज का उत्थान होगा. अनुमंडल रजक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आज धोबी समाज मुख्यधारा से पीछे है. इसका मुख्य कारण अशिक्षा है. हम सभी सजातीय बंधुओं को चाहिए कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें देश के विकास में भागीदारी बनाया जाए.