पटना:कम्युनिस्टनेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पटना में श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा में सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी भी शामिल हुए. वहींसीपीआई, सीपीएम और सीपीआई एमएल के राज्य सचिव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी.
जन संघर्ष के जरिए समाजवादी स्वप्न को साकार करना ही गणेश शंकर विद्यार्थी को सच्ची श्रद्धांजलि- सीतराम येचुरी - Tribute meeting of Left leader in Patna
कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पटना में श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार को हराने के लिए जनसंघर्ष को और तेज करना होगा.
पटना
हर वर्ग को साथ लेकर संघर्ष करेगा लेफ्ट
सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी ने कहा कि आज के दिन हम सभी ने संकल्प लिया है कि हमारे देश और हमारे संवैधानिक व्यवस्था को सबसे पहले बचाना है. इसी आधार पर वर्ग को साथ लेकर संघर्ष तेज करना है. साथ ही जन संघर्ष को भी तेज करना है. क्योंकि जिस तरीके से आज के समय में मेहनतकश लोगों पर हमला हो रहा है. उससे निपटने के लिए हमें एकजुट होना होगा.
Last Updated : Feb 8, 2021, 5:05 AM IST