पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में पटना के दीघा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से इस जीत का श्रेय राज्य और केंद्र सरकार को दिया है.
पटना: दीघा विस सीट से संजीव चौरसिया की जीत, कहा- नीतीश के नेतृत्व में बनेगी सरकार - Sanjeev Chaurasia statement
पटना के दीघा क्षेत्र से संजीव चौरसिया ने जीत पर अपने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने सरकार बनाने के लेकर एनडीए का हवाला देते हुए नेतृत्व बदलने को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया.
विधायक संजीव चौरसिया ने इस जीत को जनता का जीत बताते हुए, आभार प्रकट किया है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो बिहार का विकास किया है. उसका ही परिणाम है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है.
नीतीश के नेतृत्व में सरकार
संजीव चौरसिया ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने जिस तरह से पहले स्वीकार किया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. यानी कुल मिलाकर उन्होंने नेतृत्व बदलने को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया और कहा कि चुनाव से पहले जो बात एनडीए गठबंधन के बीच थी. वहीं चीज वर्तमान में भी रहेगा. बता दें कि संजीव चौरसिया के इस बयान से साफ होता है कि फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.