बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NPR पर बोले बीजेपी नेता- लोगों के बीच भ्रम फैला रहा विपक्ष, बहकावे में न आएं लोग - एनपीआर पर संजीव चौरसिया का बयान

संजीव चौरसिया ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में जब जनगणना हुई थी, उस समय ही एनपीआर देश में लागू था. आज यह कोई नई बात नहीं है. इसमें किसी को भारतीय होने का प्रमाण नहीं देना है. सिर्फ उनके नाम, परिवार के नाम और कहां रहते हैं. उसको दर्ज किया जाना है.

Sanjeev Chaurasia statement on NPR
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया

By

Published : Dec 25, 2019, 4:40 PM IST

पटना: बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि विपक्ष एनपीआर के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहा है. विपक्ष विषय को विषयांतर करने की कोशिश कर रहा है. निश्चित तौर पर सीएए मामले को लेकर भी विपक्ष ने उसे एनआरसी से जोड़कर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा किया था. लेकिन अब सीएए के मुद्दे को लोग समझ गए हैं और जानने लगे हैं कि इससे किसी भी देशवासी की नागरिकता नहीं छीनी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अब वह मामला शांत हो गया. तो राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के नाम पर विपक्ष लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

'लोगों के बीच भ्रम फैला रहा विपक्ष'
संजीव चौरसिया ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार में जब जनगणना हुई थी, उस समय ही एनपीआर देश में लागू था. आज यह कोई नई बात नहीं है. इसमें किसी को भारतीय होने का प्रमाण नहीं देना है. सिर्फ उनके नाम, परिवार के नाम और कहां रहते हैं. उसको दर्ज किया जाना है. निश्चित तौर पर यह पहले से होते आ रहा है. यह देश के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इस मुद्दे को लेकर अगर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है, तो हम विपक्ष से भी गुजारिश करेंगे कि इस मुद्दे को लेकर किसी को बहकावे में नहीं डालें.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना: CM नीतीश ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

'किसी के बहकावे में नहीं आए'
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि विपक्ष को भी इस मुद्दे को बेबुनियाद नहीं उठाना चाहिए. क्योंकि देश में जब-जब जनगणना का काम होता है. तो एनपीआर जरूर होता है और यह बहुत पहले से होता आ रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि एनपीआर के मुद्दे को लेकर वह किसी के बहकावे में नहीं आएं. ये किसी के लिए भी कोई गलत चीज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details