बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का RJD पर हमला, कहा- घोटालेबाजों को सब जगह घोटाला ही दिखता है

संजीव चौरसिया ने कहा कि बिहार सरकार ने नेट बैंकिंग के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों के एकाउंट में पैसा पहुंचाया है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं.

संजीव चौरसिया
संजीव चौरसिया

By

Published : May 23, 2020, 5:50 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को ट्वीट के जरिये उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में वर्तमान सरकार को घोटाले और लूट-खसोट की सरकार बताया है. वहीं, राबड़ी देवी के ट्वीट के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि घोटालेबाजों को सब जगह घोटाला ही दिखता है. बिहार सरकार ने नेट बैंकिंग के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे हजारों मजदूरों के एकाउंट में पैसा पहुंचाया है. साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों लगातार खुद प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उसके बाद भी कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मजदूरों को प्रदेश में काम देने की चल रही है तैयारी
संजीव चौरसिया ने कहा कि विपक्ष को क्षेत्रों में जाकर सरकारी व्यवस्था देखना चाहिए. लेकिन उन सबको बयानबाजी से फुर्सत ही नहीं है. वहीं, कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष द्वारा किए जा रहे कामों को जनता देख रही है. प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने सारी व्यवस्था कर दी है. वहीं, भविष्य में मजदूरों को प्रदेश में ही काम देने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details