बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप ने खड़ा किया तारापुर उपचुनाव का प्रत्याशी.. तेजस्वी ने मिला लिया - etv bharat bihar

तेजप्रताप के तारापुर प्रत्याशी संजय यादव को तेजस्वी ने आरजेडी में शामिल करा लिया है. इस तरह एक बार फिर तेज प्रताप को तेजस्वी की ओर से बड़ा झटका मिला है. पढ़ें पूरी खबर-

संजय यादव
संजय यादव

By

Published : Oct 9, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 12:25 AM IST

पटना:मुंगेर की तारापुर विधानसभा में आरजेडी ने बड़ा उलटफेर किया है. यहां तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप के मनसूबे पर पानी फेर दिया. तेज प्रताप यादव के छात्र जनशक्ति परिषद समर्थित उम्मीदवार संजय यादव को तेजस्वी यादव ने राजद में शामिल कर लिया है. निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में RJD ज्वाइन कर ली है. साथ ही संजय यादव ने चुनाव मैदान से उम्मीदवारी वापस लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप यादव ने महाभारत का आगाज कर दिया, धृतराष्ट्र नहीं बनें लालू यादव: भाजपा

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक संजय यादव तारापुर से अपना नाम वापस लेंगे. तारापुर विधानसभा उपचुनाव में संजय यादव ने नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल किया था. ये कहा जा रहा था कि तेजप्रताप के कहने पर उन्होंने नामांकन किया था.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बिहार उपचुनाव में तारापुर सीट से छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष संजय कुमार को निर्दलीय उतारा था. शुक्रवार को तारापुर विधानसभा के असरगंज माछिडीह के रहने वाले कांग्रेस से तारापुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था. तेजप्रताप यादव अपने प्रत्याशी का प्रचार भी करने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही तेजस्वी ने उन्हें झटका दे दिया है.

ये भी पढ़ें- RJD के सामने तेज प्रताप ने उतारा उम्मीदवार, छात्र जनशक्ति परिषद के नेता निर्दलीय देंगे टक्कर

बता दें कि बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल लगे हैं. महागठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो गये और दोनों पार्टियों ने अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतार दिये. हालांकि एनडीए गठबंधन की तरफ से दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव को तारापुर से उतारकर उपचुनाव को काफी रोचक बना दिया था. लेकिन ऐन मौके पर संजय ने तेजस्वी से मिलकर राजद का दामन थाम लिया.

Last Updated : Oct 10, 2021, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details